
लखनऊ, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (के०जी०एम०यू०) के ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद मरीजों से भेंटकर उनके स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केजीएमयू में विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ बैठक कर बेहतर जनस्वास्थ्य सुविधाओं, व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इससे पहले ब्रजेश पाठक केजीएमयू के गांधी वार्ड पहुंचे। वहां पर पहले से भर्ती एक भाजपा नेता को देखने के बाद चिकित्सकों से बेहतर उपचार के निर्देश दिए।इस दौरान गांधी वार्ड में एसी काम नहीं कर रहा था। इससे मरीजों को दिक्कत हो रही थी। इस पर उप मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए केजीएमयू प्रशासन को इंजीनियरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है। साथ ही जल्द ही खराब एसी को ठीक करने के निर्देश दिए। गांधी वार्ड से निकलने के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां पांचवी मंजिल पर भर्ती मरीज का हाल-चाल जाना।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि दोपहर के समय बिजली का लोड अधिक हो जाता है। इसके चलते एसी काम नहीं करते हैं। इसके लिए बिजली विभाग को कई बार लिखा गया है। हालांकि उन्होंने बिजली विभाग के इंजीनियरों की लापरवाही की बात से इंकार कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
