Jammu & Kashmir

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी जम्मू से मुलाकात की, शिक्षकों से जुड़े मुद्दे उठाए

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी जम्मू से मुलाकात की, शिक्षकों से जुड़े मुद्दे उठाए

जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नव-नियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) जम्मू, अजीत शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य राकेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में शिक्षकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रमुख मांगों में शिक्षकों के तबादलों में अनावश्यक देरी, समयबद्ध पदोन्नति में विलंब, शिक्षकों को मास्टर ग्रेड में पदोन्नति के लिए डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की शीघ्रता से बैठकें आयोजित करने की आवश्यकता तथा केंद्र सरकार की शिक्षा नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विषय प्रमुख रहे।

प्रतिनिधिमंडल में राहुल शर्मा (राज्य अतिरिक्त सचिव), वेद प्रकाश (जिला महामंत्री, जम्मू), तर्सेम लाल (जिला मीडिया प्रभारी, जम्मू), नरोत्तम शर्मा, दीपक शर्मा, जीत राज, कुलदीप कुमार (जोनल अध्यक्ष, जौरियां), तीरथ राम (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जौरियां), बली राम (जोनल सचिव, अखनूर) और माखन लाल जैसे प्रमुख शिक्षक नेता शामिल थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी अजीत शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि उठाए गए मुद्दों पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए विभाग और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद की आवश्यकता पर बल दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top