Uttar Pradesh

भिक्षा मुक्ति काशी अभियान फिर चलेगा,भीख मांगने वाले बच्चे बाल सुधार गृह में रखे जायेंगे

वाराणसी,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाराणसी में फिर बढ़ती भिखारियों की संख्या और नगर के प्रमुख चौराहों पर उनकी सक्रियता को देखते हुए शहर में फिर भिक्षा मुक्ति काशी अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जिले के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सोमवार को विकास भवन सभागार में बैठक की।

उन्होंने भिक्षा मुक्ति काशी अभियान के सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि मंगलवार से अगले रविवार तक पूर्व से गठित टीम काशी विश्वनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, चौराहे, काल भैरव मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर आदि स्थानों पर अभियान चलाएंगे।

उन्होंने कहा कि भिक्षा वृत्ति मुक्त काशी के लिए नगर निगम, पुलिस, समाज कल्याण, चाइल्ड लाइन की एक स्थायी टीम का गठन कर अपना घर संस्था की टीम के साथ इस कार्यक्रम को रोस्टर बना कर किया जाएगा। स्माइल प्रोजेक्ट के तहत संस्था अपना घर प्रमुख स्थलों के अतिरिक्त स्लम एरिया में भी भिक्षा मांगने वालों का सर्वे करेगी।

अपनाघर आश्रम ने बताया कि स्माइल प्रोजेक्ट के तहत अब सर्वे में 286 एक्टिव बेगर्स चिह्नित किए गए हैं। सर्वे अभी जारी है। सर्वे के दौरान भीख मांगने वाले बच्चों को बाल सुधार गृह में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top