CRIME

सहदेव अपहरण व हत्या मामला: साढू दंपती गिरफ्तार, अदालत ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा

सहदेव अपहरण व हत्या मामला: साढ़ू दंपती गिरफ्तार, अदालत ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा

अजमेर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नर्सिंग द्वितीय ग्रेड परीक्षा देने आए नागौर निवासी सहदेव के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके साढ़ू महिपाल और उसकी पत्नी ललिता उर्फ लोकी को गिरफ्तार कर लिया है। ललिता, मृतका करिश्मा की सगी बड़ी बहन है।

इससे पहले पुलिस चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जिनमें मुख्य आरोपित कैंपर चालक कैलाश राम भी शामिल था। कैलाश ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसे नहीं मालूम था कि सहदेव को मारने की साजिश है, उसे सिर्फ महिपाल ने साथ चलने को कहा था।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि महिपाल ने ही सहदेव की हत्या की पूरी योजना तैयार की थी और उसे अंजाम देने में उसकी पत्नी ललिता ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। दोनों ने सहदेव को अजमेर बस स्टैंड से बातचीत के बहाने बुलाया और फिर गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर लिया।

गहरी हो रही है साजिश की परतें

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे मामले से जुड़ी युवती करिश्मा, जो सहदेव से प्रेम संबंध में थी, ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। करिश्मा के पिता बस्ती राम, चाचा, ताऊ ससुर पूनाराम, दूर का भाई ओमप्रकाश, बहन ललिता और बहनोई महिपाल सहित कई रिश्तेदारों पर हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप हैं।

करिश्मा, जो अपने ही परिवारजन से नाराज़ थी, कथित रूप से चाहती थी कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

उल्‍लेखनीय है कि नागौर निवासी सहदेव 12 जून 2025 को नर्सिंग द्वितीय ग्रेड की परीक्षा देने अजमेर आया था। परीक्षा के बाद 13 जून को उसे नागौर लौटना था, लेकिन अजमेर बस स्टैंड से उसका अपहरण हो गया। उसके पिता रामदेव द्वारा दी गई सूचना पर सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सहदेव के मित्र ने बताया कि उसे तीन-चार लोगों ने, जिनमें करिश्मा की बहन भी शामिल थी, बातचीत के बहाने साथ ले गए थे। कुछ दिन बाद सहदेव का शव जायल थाना क्षेत्र (नागौर) के एक खेत में मिला। अब तक 6 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है

थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच बहुपक्षीय दृष्टिकोण से जारी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है। अदालत ने महिपाल और ललिता को पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top