Assam

आपसू ने खेल निदेशालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन

इटानगर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ (आपसू) ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को इटानगर के चिम्पू में खेल निदेशालय के सामने अपना विरोध प्रदर्शन किया।

आपसू ने नियमित जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) की नियुक्ति, योग्य प्रशिक्षकों और छात्रावास वार्डनों की भर्ती, जिला मानदंडों के अनुसार छात्रों की संख्या में वृद्धि, निधि उपयोग में पारदर्शिता और चांगलांग जिले के मियाओ में सांगे ल्हादेन खेल अकादमी का सही निर्माण की मांग आदि शामिल है।

खेल निदेशालय के खिलाफ नारेबाजी, बैनर और पोस्टर लेकर सैकड़ों छात्र विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

वहीं मीडियाकर्मियों के संबोधित करते हुए खेल विभाग के निदेशक तादर आपा ने बताया कि जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) के 20 पदों के सृजन की फाइल मंजूरी के लिए भेजी गई है और वर्तमान में प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा इसकी जांच और मंजूरी दी जा रही है। मंजूरी मिलने पर फाइल को सहमति और कानूनी जांच के लिए वित्त विभाग को भेज दिया जाएगा।

निदेशक ने योग्य प्रशिक्षकों और छात्रावास वार्डनों की भर्ती के लिए आपसू की मांग को भी संबोधित किया, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों के 10 पद और छात्रावास वार्डनों के 4 पदों के सृजन के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने 5 प्रशिक्षकों को मंजूरी दे दी है, साथ ही प्रशिक्षकों के 5 अतिरिक्त पद और वार्डनों के 4 पदों को मंजूरी का इंतजार है।

वहीं निदेशक ने आपसू के कार्यकारी सदस्यों से फाइलों के सुचारू संचालन के लिए सहायक निदेशक खेल विभाग के साथ संपर्क का भी आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top