Uttrakhand

तूना-बौंठा मोटरमार्ग पर चलना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं, संभलकर चले

रुद्रप्रयाग, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय से धनपुर पट्टी के गांवों को जोडऩे वाला तूना-बौंठा मोटरमार्ग डांगसेरा में हादसों को न्यौता दे रहा है। यहां सड़क का लगभग दौ सौ मीटर हिस्सा उबड़-खाबड़ हो रखा है, जिस पर वाहनों का संचालन बमुश्किल से हो रहा है। वहीं, पुनाड़ गदेरा पर पुल की रेलिंग कच्ची होने से दुर्घटना का खतरा बना है।

इन दिनों हो रही बारिश से मोटर मार्ग की हालत और भी नाजुक हो चुकी है, जिससे दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। धनपुर पट्टी के ग्राम पंचायत तूना, चिनग्वाड़, घंडियाल्का, पाबौ, ग्वैफर, पीड़ा, ग्वाड़ के साथ ही रानीगढ़ पट्टी को जोडऩे वाला तूना-बौंठा मोटर मार्ग कई जगहों पर जानलेवा बना हुआ है। जिला मुख्यालय से लगे बस स्टेशन से ही मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है।

बीते वर्ष लोनिवि द्वारा इस हिस्से पर सुधारीकरण कार्य के तहत चरणबद्ध तरीके से इंटरलॉक टाइल्स बिछाने का काम किया गया था, पर वह कार्य भी अलग-अलग स्थानों पर क्रमश:100 मीटर और 150 मीटर तक सिमटकर रह गया। डांगसेरा क्षेत्र में मोटर मार्ग की हालत अब भी खस्ताहाल है। सड़क पूरी तरह उबड़-खाबड़ हो चुकी है। यहां एक से डेढ़ फीट तक गहरे गड्ढे हैं, जिन्हें भरने के लिए लोनिवि ने मिट्टी का सहारा लिया था। लेकिन, अब यही मिट्टी बरसात में फिसलन का कारण बन रही है, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है।

काला पहाड़ के समीप पुनाड़ गदेरा में बने पुल की हालत भी अच्छी नहीं है। पुल के दोनों तरफ कच्ची रेलिंग है, जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है, एसे में यहां पैदल राहगीरों के लिए भी खतरा बना हुआ है। यहां, सड़क पर निकास नाली नहीं होने से बरसाती पानी सीधे पुल में जमा हो रहा है। स्थानीय निवासी चंद्रप्रकाश सेमवाल, राकेश मोहन, गणेश सेमवाल आदि का कहना है कि इन दिनों पुल से आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है। हल्की सी चूक जान पर भारी पड़ सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि चरघट गदेरा और ग्वाड़ गांव के समीप भी सड़क की हालत अच्छी नहीं है। लोक निर्माण विभाग ने यथाशीघ्र मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top