Uttrakhand

मतदान कर्मी कहां करें मतदान, पूछा सवाल

रुद्रप्रयाग, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी दे रहे कार्मिकों ने उनके लिए मतदान की कोई व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई है।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कार्मिकों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों के लिए मतदान की व्यवस्था नहीं होना खेद का विषय है। कहा कि उन्हें उनके मताधिकार से वंचित रखा जा रहा है, जो अनुचित है। कार्मिक शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में निर्वाचन ड्यूटी में लगे हजारों कार्मिक व शिक्षकों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है, जो उनके मूलभूत अधिकारों का हनन है। एक ओर शिक्षक, छात्र छात्राओं के साथ जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाता है।

वहीं, उन्हें मतदान से दूर किया जा रहा है। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यह समस्या पहली बार आई है। पूर्व में तीन चरणों में मतदान होता था तो एक ब्लॉक के शिक्षक-कार्मिकों की ड्यूटी दूसरे ब्लॉक में लगती थी, जिससे वह मतदान में भी भाग ले पाते थे। लेकिन इस बार पंचायत चुनाव एक ही चरण में हैं, जिस कारण निवार्चन आयोग का ध्यान नहीं जा पाया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया है कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों एवं शिक्षकों को मतदान की पुख्ता एवं ठोस व्यवस्था की जाय।

इस मौके पर महांसघ के महामंत्री शंकर भट्ट, संरक्षक शिवसिंह पंवार, उपाध्यक्ष आलोक रौथाण, बलबीर सिंह रौथाण, शुकदेव सिंह रावत, देवी प्रसाद गोस्वामी, बीरेंद्र बत्र्वाल, विजेंद्र भट्ट आदि थे।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top