

धर्मशाला, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस द्वारा उनकी संपत्ति जब्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में धर्मशाला के बाद अब देहरा में एक नशा तस्कर पवन कुमार की एक करोड़, छह लाख, 13 हज़ार 67 रुपए की संपत्ति पुलिस द्वारा जब्त की गई है। कांगड़ा पुलिस द्वारा पारित फ्रीज के आदेश को सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक, एसएएफईएम एवं एनडीपीएसए दिल्ली से सहमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस द्वारा जब्त की गई इस संपत्ति 87 लाख 77 हजार की कीमत के दो मकान व अन्य सम्पतियां शामिल हैं। इसके अलावा 18 लाख 36 हजार मूल्य के सोने व चांदी के गहने और कुछ नगदी शामिल हैं। कुल जब्त की गई संपत्ति का मूल्य एक करोड़, छह लाख 13 हज़ार है।
मिली जानकारी के अनुसार छह नवंबर 2024 को पवन कुमार पुत्र स्व सुरिन्द्र कुमार निवासी गांव अरला देहरा डाकघर स्काऊट तहसील व जिला कांगड़ा को 26.10 ग्राम चिट्टा/हैरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में पुलिस थाना कांगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह अपराध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 10 वर्ष या उससे अधिक की सजा के अंतर्गत आता है। इस मामले में पुलिस थाना कांगड़ा द्वारा आरोपी पवन कुमार की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की वित्तीय जांच की गई, जिसमें उसके द्वारा अवैध रूप से बनाए गए दो मकानों, अन्य संपत्तियों और सोने व चांदी के गहनों का मूल्यांकन किया गया। इसके पश्चात एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68 (एफ) के अंतर्गत पुलिस थाना कांगड़ा द्वारा आरोपी की संपत्तियों को जब्त/फ्रीज करने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
इस अधिनियम के अंतर्गत यह आदेश भी दिया गया कि जब्त की गई संपत्तियों को न तो बेचा जा सकता है, न खरीदा जा सकता है और न ही किसी अन्य प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है। जब तक कि पुलिस थाना प्रभारी या सक्षम प्राधिकारी दिल्ली से अनुमति प्राप्त न हो।
गौर हो कि पवन कुमार लंबे समय से नशे के व्यापार में संलिप्त था और उसे पकड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। इससे पूर्व भी उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच मामले दर्ज थे।
उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कांगड़ा पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ कठोर कार्यवाही निरंतर जारी है। भविष्य में भी इस अवैध धंधे में संलिप्त आरोपियों की संपत्तियों की जांच और जब्ती की प्रक्रिया पूरी दृढ़ता से जारी रहेगी। इसके लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
धर्मशाला पुलिस ने बीते एक जुलाई को भी इकाई तरह की कार्रवाई के तहत धर्मशाला के ड्रग तस्कर संजय उर्फ छप्पन की नशे से की गई काली कमाई के तहत 1 करोड़ 27 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की थी। जिसमें उसके मकान सहित गाड़ी और अन्य संपत्ति शामिल थी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
