West Bengal

कालीगंज ब्लास्ट मामला : मृत बच्ची की मां का आरोप—मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जांच नहीं होने दे रहीं

कालीगंज का पीड़ित परिवार

कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालीगंज उपचुनाव परिणाम के जश्न के दौरान हुए बम धमाके में मारी गई 13 वर्षीय तमन्ना खातून की मां साबीना ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री पुलिस को स्वतंत्र जांच करने नहीं दे रहीं और दोषी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की एक टीम ने कालीगंज स्थित तमन्ना के घर का दौरा किया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए साबीना ने कहा कि मेरी बेटी के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। मैं चाहती हूं कि उन्हें सजा मिले, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस को काम नहीं करने दे रही हैं। मुझे न्याय पाने के लिए अनशन पर बैठना पड़ेगा।

साबीना ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आमरण अनशन करेंगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्राथमिकी में 24 लोगों के नाम हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक केवल 10 लोगों को ही गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी 14 लोग अब भी इलाके में घूम रहे हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार ने भी मौके पर जाकर परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुआवज़े से क्या होगा? जांच निष्पक्ष और तेज़ी से होनी चाहिए। आयोग ने इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है।

घटना 23 जून को नदिया जिले के बारोचंदघर इलाके के मालंदी गांव में हुई थी। दावा है कि कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न मनाने के लिए एक रैली निकाली गई, जिसके दौरान बम फेंके गए। इन्हीं में से एक बम के छर्रे लगने से तमन्ना की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि इलाके में दो समूहों के बीच टकराव के दौरान बम फेंका गया था, जिससे हादसा हुआ।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top