Jammu & Kashmir

रैटल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट किश्तवाड़ को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं -अजीत भगत

रैटल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट किश्तवाड़ को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं -अजीत भगत

किश्तवाड़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ़्रेंस सीनियर नेता चिनाब वैली ज़ोन के प्रवक्ता अजीत भगत ने एक बयान में कहा कि कुछ बेईमान नेता ब्लैकमेल करके रैटल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट किश्तवाड़ को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं और यूनियनों की आड़ में यहां अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। भगत ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। ऐसे स्वयंभू नेता शांति के लिए खतरा हैं और ऐसे लोग यूनियनों की आड़ में लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में स्थिति अलग होगी जिसे नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होगा। भगत ने कहा कि ऐसे तत्वों पर तत्काल जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की जरूरत है भले ही वे यहां किसी भी यूनियन की आड़ में अपनी गतिविधियों को अंजाम दें लेकिन किसी को भी ब्लैकमेल करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन भी इनकी हरकतों से तंग आ चुका है और आये दिन प्रबंधन को परेशान करने की कोशिश की जा रही है और यहां ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है जिसका असर पहले भी यहां प्रोजेक्ट पर पड़ा है। अजीत भगत ने कहा कि ऐसे लोगों पर तत्काल जन सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे लोगों का समर्थन करने वाले सभी यूनियनों का निबंधन रद्द करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top