
मंडी, 97 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के शिक्षा खंड द्रंग- 2 के प्राथमिक शिक्षकों ने नागेश कुमार को आगामी 3 सालों के लिए अध्यक्ष चुन लिया है। यह चुनाव पर्यवेक्षक अध्यक्ष साईगलू जगदीश ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर अध्यक्ष बल्ब व चंद्रमोहन सकलानी की देखरेख में संपन्न हुए। पधर में हुए चुनाव में नागेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी होशियार को 44 मतों से हराया। खंड के 144 शिक्षकों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें नागेश कुमार को 94 जबकि होशियार को मात्र 50 मत ही पड़े। वहीं महासचिव के लिए खूब राम व राजीव कुमार के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें खूब राम ने 38 मतों से जीत हासिल की। महासचिव के लिए 134 शिक्षकों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें खूब राम को 86 जबकि राजीव कुमार को मात्र 48 मत ही पड़े।
इसके अलावा भावना ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जोगिंदर पाल को कोषाध्यक्ष, देवी चंद को महालेखाकार, बुद्धि सिंह को उपाध्यक्ष जबकि अंजू शर्मा को सह सचिव चुना गया। इसके अलावा सुनीता देवी को महिला विंग के पद पद की कमान सौंपी गई। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेश कुमार ने उनकी कार्यकारिणी पर भरोसा जताने के खंड के सभी शिक्षकों का आभार जताया और कहा कि कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निपटारे के हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
