
मंडी, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी को पेंशन से 50 हजार रुपए का अंशदान दिया है। उन्होंने सोमवार को इस राशि का चैक अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह को भेंट किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने उनका इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज के अन्य वर्गो से भी जिला के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए आगे आने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर जवाहर ठाकुर ने कहा कि सराज, करसोग और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में आई इस भीषण त्रासदी ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। कई लोगों की जानें गई हैं, सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं और बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जनसहयोग और सामूहिक प्रयास ही सबसे बड़ी ताकत हैं।
जवाहर ठाकुर ने आम जनता, सामाजिक संस्थाओं और सक्षम व्यक्तियों से आगे आकर सहायता करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से जिला स्तर पर अलग से एक आपदा राहत कोष स्थापित करने की भी मांग की, ताकि भविष्य में आपदा पीड़ितों को त्वरित सहायता मिल सके ।
इसके अलावा एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि हाल ही में हुई भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदा के कारण उप-मंडल करसोग में भारी क्षति हुई है। उन्होंने प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाओं, दानी सजनों और अन्य लोगों से आग्रह किया है कि वे आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने बताया कि प्रभावितों की सहायता हेतु उप-मंडल स्तर पर जारी सब डिवीजन आपदा राहत कोष करसोग शुरू किया गया हैं। उन्होंने बताया कि दानी सजन सब डिवीजन आपदा राहत कोष करसोग खाता संख्या 50100605031091 IFSC Code HDFC0008106 में राहत राशि भेज सकते है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
