CRIME

94 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में मध्यप्रदेश और मुंबई में जुटी साइबर टीम

धर्मशाला, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत आते सिद्धबाड़ी क्षेत्र में रहने वाले राजस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी से बीते माह हुई 94.30 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में साइबर टीम द्वारा मध्य प्रदेश व मुंबई में शातिरों को अपने शिकंजे में लेने के प्रयास तेज कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार शातिरों के बैंक अकाउंट खंगालने के बाद एक सप्ताह से साइबर टीम इन दोनों राज्यों में शातिरों की तलाश में जुटी हुई है। टीम द्वारा बाहरी राज्यों में इस ठगी के शातिर अपराधियों के बैंक अकाउंट खंगाल कर इन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही साइबर पुलिस द्वारा इन शातिरों के अकांउट भी फ्रीज करवाने की बात भी सामने आ रही है।

गौरतलब है कि सिद्धबाड़ी क्षेत्र में रहने वाले राजस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी से 94.30 लाख रुपये की ठगी हुई है। पूर्व अधिकारी अपने ससुराल में रहता है। पीड़ित ने शातिरों के खाते में यह राशि नौ से 10 किस्तों में डाली है

शातिरों ने ऐसे लगाया था अधिकारी को चूना

साइबर ठगी का शिकार हुए राजस्थान सरकार के पूर्व अधिकारी ने व्हाट्सएप पर मिले इन्वेस्टमेंट के झांसे पर यह राशि ठगों के बैंक खातों में जमा करवाई। शुरुआती दौर में करीब दो लाख के मुनाफे का लालच भी उक्त व्यक्ति को शातिरों ने दिया। इसके बाद पूर्व अधिकारी ने लगातार कई किस्तों में ठगों के बताए विभिन्न अकाउंट में पैसा भेजना शुरू कर दिया। इसी बीच शातिरों की ओर से 3 करोड़ रुपये का लाभ होने की बात कहकर 94.30 लाख रुपये का अमाउंट अलग-अलग किस्तों में अपने खातों में डलवा लिया। जबकि इसके बदले में पूर्व सरकारी अधिकारी को कोई पैसा वापस नहीं मिला। अब ठगी का शिकार होने पर पीड़ित पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है।

25 लाख किया गया फ्रीज

साइबर थाना द्वारा ठगी मामले में अधिकारी का करीब 25 लाख रुपया फ्रीज करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह राशि पहले 50 लाख रुपए दर्शाई जा रही थी। इसके बाद अधिकारी के सारे खातों की जांच करने के बाद यह राशि 25 लाख रुपए निकली जिसे फिलहाल फ्रीज करवा दिया गया है।

उधर ए.एस.पी. साइबर क्राइम थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला प्रवीन धीमान ने बताया कि

सिद्धवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले राजस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी से बीते माह हुई 94.30 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में साइबर टीम एक सप्ताह से मध्य प्रदेश व मुंबई में शातिरों को खंगाल रही है। अब तक मामले से प्रभावित अधिकारी की 25 लाख रुपए की राशि फ्रीज करवाई गई है। जबकि शातिरों को अपनी गिरफ्त में लेने को साइबर थाना द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top