
अमेठी, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में साेमवार काे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी गई।
नेवादा गांव के रहने वाले लक्ष्मण सिंह की पुत्री अन्नू सिंह (18) की लाश घर के पीछे बने कमरे में छत के सहारे रस्सी से लटकती पाई गई है। परिजनों ने घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय थाने पर फोन के जरिए दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पिता की ओर से पुलिस को बताया गया कि उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं चल रही थी। जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया हाेगा।
फिलहाल इस मामले में भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना के थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या की दिख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
