
सोनीपत, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । खरखौदा नगरपालिका कार्यालय में चेयरमैन हीरालाल इंदौरा की
अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में नगर के समग्र विकास, जलनिकासी की समस्याओं
और कार्यों की गुणवत्ता पर मंथन हुआ। बैठक में विधायक पवन खरखौदा और सभी पार्षदों ने
हिस्सा लिया।
बैठक की शुरुआत में पार्षदों ने पुलियों के टूटने, नालियों
की ऊंचाई की असमानता और जल निकासी में आ रही बाधाओं को लेकर चिंता जताई। विधायक पवन
खरखौदा ने कहा कि शहर की एक इंच जमीन पर भी यदि अवैध कब्जा पाया गया तो सख्त कार्रवाई
होगी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने, शहर को पालीथिन मुक्त बनाने और सफाई व्यवस्था
सुधारने पर बल दिया। इस बीच सफाई मुद्दे पर विधायक की टिप्पणी पर चेयरमैन ने कहा कि
शहर की सफाई की ज़िम्मेदारी नगरपालिका की है, विधायक को गांवों पर ध्यान देना चाहिए।
बैठक में ठेकेदारों की कार्यशैली पर भी नाराज़गी जताई गई।
पार्षदों ने आरोप लगाया कि कई ठेकेदार न तो फोन उठाते हैं और न ही गुणवत्ता अनुसार
सामग्री का प्रयोग करते हैं। मांग उठी कि अनुशासनहीन ठेकेदारों पर जुर्माना लगाकर उन्हें
ब्लैकलिस्ट किया जाए।
कूड़ा प्रबंधन, नंदीशाला संचालन और नगरपालिका कर्मियों की
कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए। कुछ बाहरी लोग कर्मियों की कुर्सियों पर बैठकर
फाइलें देखे जाने की शिकायत आई। पार्षदों ने कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य
करने और व्हाट्सएप ग्रुप में उपस्थिति रिपोर्ट साझा करने की मांग की।अंत में, स्ट्रीट लाइट, साइनबोर्ड, स्लैब, बंदर पकड़ने के
अभियान और विवादित कब्जों पर जांच कमेटी गठित करने के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक
में पारदर्शिता, जवाबदेही और नियमित हाउस मीटिंग पर विशेष जोर रहा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
