Chhattisgarh

प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभान्वित बच्चें कलेक्टर से मिलकर हुए उत्साहित

प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभान्वित बच्चें कलेक्टर से मिलकर हुए उत्साहित

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत समुचित देखभाल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभान्वित बच्चों ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे से मुलाकात की।

कलेक्टर ने बच्चों तथा उनके वर्तमान संरक्षकों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं समग्र सुरक्षा संबंधी जानकारी ली एवं बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी एवं अध्ययन सामग्री भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से जुड़े इन बच्चों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा समय-समय पर निरंतर निगरानी एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top