Bihar

चक्काजाम को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया की बैठक

बैठक में शामिल राजद कार्यकर्ता

भागलपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडिया गठबंधन के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम चक्काजाम को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया की बैठक सोमवार को आनंद निलय भवन में सम्पन्न हुआ।

इस बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई को अखिल भारतीय चक्काजाम को सफल बनाने के लिए 8 जुलाई को संध्या 6 बजे गौशाला से रेलवे स्टेशन नवगछिया चौक तक शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाला जाएगा। मौजूद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान व प्रधान महासचिव संजय मंडल ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला राजद के सभी प्रखंड अध्यक्ष-सचिव, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व सचिव सहित इंडिया गठबंधन के सभी दल के नेतागण मशाल जुलूस में शामिल रहेंगे।

इस मौके पर राजद नेत्री शांति देवी (पूर्व मंत्री, बिहार सरकार) आज नवगछिया पहुंची। जहां राजद के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, प्रधान महासचिव संजय मंडल, राजद के प्रदेश महासचिव शैलेश कुमार, राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम, राजद नेता मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, जिला प्रवक्ता कपिलदेव मंडल, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, प्रखंड महासचिव प्रिंस कुमार मंडल पूर्व मंत्री शांति देवी का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजद नेत्री शांति देवी ने कहा मतदाता पुनरीक्षण के माध्यम से मजदूरों, गरीबों और आम मतदाताओं को संविधान के माध्यम से मिले वोट के अधिकार से वंचित करना चाहता है।

भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से बिहार में एनपीआर-एनआरसी लागू करना चाहता है। बिहार को फिर से नब्बे के दशक के पीछे धकेल देना चाहता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top