Uttar Pradesh

ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, तीन साल के मासूम की मौत, माता पिता व बहन गम्भीर

फोटो

औरैया, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के जयसिंहपुर तिराहे पर एक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा किशनी-बिधूना रोड पर सड़क किनारे सूखने के लिए पड़ी मक्का और अतिक्रमण के कारण हुआ। जिससे बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई जिसमें एक मासूम की मौत हो गई, जबकि महिला व उसका पति बेटी सहित गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई में रेफर कर दिया गया है।

इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के बम्हनीपुर गांव निवासी गौरव सक्सेना अपने परिवार के साथ बिधूना के दुर्गा मंदिर जा रहे थे। उनके साथ पत्नी पूजा, 7 वर्षीय बेटी काव्या और 3 वर्षीय बेटा हार्दिक थे। जयसिंहपुर तिराहे पर मक्का से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। सड़क पर फैली मक्का के कारण जगह कम होने से बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे हादसे में ट्रैक्टर का टायर पूजा के ऊपर से गुजर गया और हार्दिक सड़क पर गिर गया और सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बाइक पर सवार गौरव और काव्या को भी चोटें आईं।

उमरैन चौकी इंचार्ज मूलेंद्र चौहान और डायल 112 की टीम ने घायलों को सीएचसी ऐरवा कटरा पहुंचाया। डॉक्टरों ने हार्दिक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल पूजा, गौरव और काव्या को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर किया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ट्रेक्टर की तलाश करने में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top