HimachalPradesh

चमियाणा अस्पताल में इसी माह से शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी

शिमला, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी राहत की बात है। प्रदेश का पहला रोबोटिक सर्जरी केंद्र शिमला के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा में इसी माह से कार्य करना शुरू कर देगा। यहां 28 करोड़ रुपये की लागत से लाई गई अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी मशीन अस्पताल में पहुंच चुकी है और अब मशीन स्थापित करने का कार्य तेजी से जारी है।

इसके साथ ही अस्पताल में यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की विशेष प्रशिक्षण प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है, जिसमें उन्हें रोबोटिक सर्जरी की तकनीकी जानकारी दी जा रही है। यह प्रशिक्षण तब तक जारी रहेगा जब तक मशीन की स्थापना पूरी नहीं हो जाती। उसके बाद रोबोटिक तकनीक से मरीजों का ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा।

चमियाणा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी सेवा शुरू होने से प्रदेश के मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ या अन्य बड़े मेडिकल संस्थानों में महंगे इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी बल्कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को भी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी।

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि मशीन स्थापना का कार्य चल रहा है और जल्द ही यह सुविधा आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सर्जरी कैंसर, हृदय, यूरोलॉजी, स्त्री रोग, आर्थोपेडिक और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी। विशेषकर ऐसे मामलों में जहां जटिल ऑपरेशन या न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया की आवश्यकता होती है, वहां यह तकनीक अत्यधिक सफल मानी जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top