Bihar

बोल बम के नारों से गुंजायमान हुआ सुल्तानगंज

देवघर जाते कांवरिया

भागलपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कुछ ही दिन शेष बचे हैं, लेकिन अभी से सुल्तानगंज शिवभक्ति में सराबोर हो उठा है। देश के कोने-कोने से शिव भक्तों का जत्था नमामि गंगे घाट और कच्ची काँवरिया पथ पर उमड़ने लगा है। चारों ओर हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज सुनाई दे रही है।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से आए श्रद्धालुओं का जत्था इस बार एक खास मन्नत लेकर देवघर रवाना हुआ है। कांवर लेकर निकले इन शिव भक्तों की इच्छा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के अगले प्रधानमंत्री बनें। श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल भरकर भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है। श्रावणी मेले की शुरुआत से पहले ही सुल्तानगंज शिवमय हो गया है और हर दिन आस्था का उत्सव और व्यापक रूप ले रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top