Uttrakhand

हल्द्वानी में राज्यमंत्री से मिले व्यापारी, सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी में दर्जा राज्यमंत्री से  मिले व्यापारी, सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी में आज सोमवार को मुखानी कुसुमखेड़ा के व्यापारियों द्वारा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेशाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री नवीन वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

व्यापारियों ने कहा कि आप व्यापारियों के प्रदेश के प्रथम व्यक्ति होने के साथ सरकार में भागीदार है, और व्यापारियों की पीड़ा को भलीभांति समझते हैं, व्यापारियों के हितों को ध्यान रखते हुए नगर निगम के नये जुड़े वार्डो में सरकार के वादानुसार नगर निगम के टैक्स को 2028 के बाद लिए जाना सुनिश्चित करवाने की कृपा करें। वर्मा से मिलने वालों में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, हरीश मठपाल, दीपक वर्मा, दीपक गुर्रानी नंदाबल्लभ शर्मा, नंदन कांडपाल सहित व्यापारी उपस्थित रहे। प्रदेशाध्यक्ष नवीन वर्मा के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि उनके द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री से वार्ता कर इसका अतिशीघ्र समाधान किया जायेगा, व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top