HimachalPradesh

लाहाैल स्पीति में एस्ट्रो-टूरिज्म की नई उड़ान, मुख्यमंत्री नेकी स्टार गेजिंग सुविधा की शुरुआत

Cm

शिमला, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने साेमवार काे शिमला से वर्चुअल माध्यम के जरिए जिला लाहौल-स्पीति के काजा में एस्ट्रो-टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु स्टार गेजिंग सुविधा का शुभारंभ किया। यह अभिनव पहल राज्य को खगोल पर्यटन के क्षेत्र में एक अग्रणी गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह परियोजना हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्टे) द्वारा पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही है। इस पहल के अंतर्गत स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करते हुए खगोल विज्ञान की तकनीकी जानकारी से लैस किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने मौके पर दो स्थानीय लाभार्थियों को अत्याधुनिक कम्प्यूटरीकृत दूरबीन (स्काई-वॉचर बीकेडीओबी 8’’ कोलैप्सिबल गोटो) प्रदान की। अन्य लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। अब क्षेत्र में आने वाले पर्यटक इन दूरबीनों के माध्यम से रात्रिकालीन आकाश की सुंदरता का अवलोकन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पीति जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्वच्छ वायुमंडल, न्यूनतम प्रकाश प्रदूषण और ऊंचाई की भौगोलिक विशेषताएं एस्ट्रो-टूरिज्म के लिए आदर्श हैं। यह अपनी तरह की पहली पहल है जो विज्ञान और संस्कृति को एक मंच पर लाकर स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर साबित होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय होमस्टे और होटल मालिकों को इस परियोजना में शामिल किया जा रहा है तथा उन्हें दूरबीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। काजा, लांगजा और रंगरिक क्षेत्रों के लोग इस पहल में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि इस मॉडल की संकल्पना मुख्यमंत्री ने अगस्त 2023 में की थी। इस परियोजना के संचालन में हिमकोस्टे, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय काजा, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान की भागीदारी है। हाल ही में तीनों संस्थानों के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता भी हुआ है ताकि परियोजना को वैज्ञानिक मार्गदर्शन और दीर्घकालिक स्थायित्व मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top