CRIME

प्रयागराज: मुठभेड़ के बाद हुआ लाखों की चोरी का खुलासा, घायल समेत चार गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों एवं पुलिस अधिकारियों का छाया चित्र

प्रयागराज,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । करेली थाने की पुलिस व एसओजी एवं सर्विलांस सेल की नगर संयुक्त पुलिस टीम चोरी का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश समेत अब तक कुल चार को गिरफ्तार किया। जबकि गिरोह में सक्रिय चार लोगों की तलाश जारी है। यह जानकारी सोमवार काे पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 20 ग्राम पीली धातु, चोरी के आभूषणों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 6 लाख 50 हजार रुपये नकद एवं एक अवैध देशी तमंचा,एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा एक मोबाइल बरामद किया है।

गिरफ्तार बदमाशों में धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मन्ना मोड़ निवासी मुन्ना उर्फ हसनैन पुत्र लतीफ, शाहगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी सराय चौक निवासी सैफुल्ला उर्फ राइडर पुत्र बरकत, करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर निवासी फहद अजीज पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज है। जबकि चाैथा अभियुक्त जौनपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के ​हनुमान घाट गांव निवासी गोपाल सोनी पुत्र राम चन्द्र सेठ है। गोपाल सोनी वर्तमान में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव में ज्वेलरी का कारोबार करता है। गाेपाल को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में स्थित जोगीबीर रेलवे फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। इस गिरोह में सक्रिय अभी चार लोगों की तलाश जारी है। जिसमें गाेपाल का बेटा भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर निवासी सुहैल तैय्यब पुत्र मो. यासीन अंसारी ने 2 जुलाई को पुलिस को सूचना दिया था कि उसके घर से अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लाखों रूपए के सामान उठा ले गए। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। जिसका खुलासा करते हुए सोमवार की भोर में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से मुन्ना उर्फ हसनैन घायल हो गया। इस गिरोह में सक्रिय अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top