
पश्चिम मेदिनीपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के खड़गपुर शहर के 15 नंबर वार्ड स्थित जयहिंदनगर इलाके में सोमवार को रेलवे क्वार्टर के कमरे से एक दंपति का रक्तरंजित शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान दीपा महतो (26) और उसके पति बिक्रम पुत्ता (37) के रूप में हुई है। घटना के समय दंपति की तीन वर्षीय बेटी उसी कमरे में बेखबर सो रही थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमरे में दीपा का गला कटा हुआ शव बिस्तर पर पड़ा था और पास ही बिक्रम का शव फंदे से लटका हुआ मिला। कमरे के एक कोने में बच्ची गहरी नींद में थी। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पारिवारिक कलह के कारण पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 15 साल पहले बिक्रम की शादी पी. सोनी नामक महिला से हुई थी। उनसे उसे एक 14 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय जुड़वां बेटियां हैं। हालांकि कुछ वर्षों बाद दोनों के बीच तलाक हो गया और फिर बिक्रम ने दीपा महतो से दूसरा विवाह किया। दीपा से उसे एक तीन साल की बेटी है।
सूत्रों के मुताबिक, दीपा और बिक्रम के बीच पिछले कुछ समय से लगातार झगड़े हो रहे थे। पहली पत्नी सोनी का दावा है कि बिक्रम फिर से उसके संपर्क में आने लगा था और रात में कई बार सोनी के घर रुकने भी लगा था।
सोनी ने बताया कि रविवार रात बिक्रम उसके पास नहीं आया, जिससे आशंकित होकर वह सोमवार सुबह करीब 10 बजे बिक्रम के घर पहुंची। जब दरवाजा अंदर से बंद पाया, तो उसने दरवाजा धकेल कर खोला और अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गई। बिस्तर पर दीपा का रक्तरंजित शव और पास ही फंदे से लटका बिक्रम का शव था। इसके बाद सोनी ने तुरंत खड़गपुर टाउन थाने में सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
