RAJASTHAN

सेवा कार्यों के साथ मनाया धर्म गुरु दलाई लामा का जन्मदिवस

jodhpur

जोधपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत-तिब्बत मैत्री संघ राजस्थान प्रदेश द्वारा तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। यह कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेलावास परिसर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महाधिवक्ता इंद्रराज चौधरी और सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल जगदीश शर्मा रहे। उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष राजकुमार सुथार, जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर ग्रामीण के मुख्य लोक अभियोजक चैनसिंह गहलोत, तथा शिक्षा अधिकारी भंवरलाल सुथार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें दलाई लामा के जीवन, उनके त्याग, करुणा, और शांति के संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। संघ की प्रदेशाध्यक्ष रेशम बाला ने बताया कि हाल ही में 14वें दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी के चयन हेतु लाडेन फाउंडेशन को अधिकृत किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के महामंत्री एडवोकेट पुखराज जांगिड़ ने की। इस अवसर पर केक काटकर सभी ने दलाई लामा के दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की। एक पेड़ दलाई लामा के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया, जिसका संयोजन पर्यावरण प्रेमी गुलाब प्रसाद बड़वा और विद्यालय प्राचार्य संगीता देथा के नेतृत्व में हुआ। अंत में जि़ला अध्यक्ष शीतल सुराणा ने सभी आगंतुकों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन के साथ क्षमा पुरोहित, पुष्पा गहलोत, जयनारायण दियावड़ा, किशोरीलाल, खेमरूराम विश्नोई, रामदेव जांगिड़, विजय शर्मा, राजेश राठी, जगदीश तवर, शैलेंद्र सिंह, नेमीचंद, दिनेश शर्मा, सुखदेव, दीनदयाल, रमेश सुथार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top