Madhya Pradesh

भेल बरखेड़ा स्थित मैदान के अधिग्रहण के विरोध में रहवासियों ने मंत्री के बंगले पहुंचकर जताई नाराजगी, आवेदन सौंपा

रहवासियाें ने मंत्री के बंगले पहुंचकर जताई नाराजगी,

भोपाल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । भेल बरखेड़ा एफ सेक्टर स्थित मैदान के अधिग्रहण के विरोध में साेमवार काे क्षेत्र के कई लोगों ने क्षेत्र की विधायक और राज्यमंत्री कृष्णा गौर से मिलकर नाराजगी जताई और आवेदन सौंपा। रहवासियाें का कहना है कि भेल ने बाउंड्रीवॉल बनाकर मैदान को लीज पर दे दिया, जाे कि ठीक नही है। मैदान में कई तरह के धार्मिक और खेल के आयाेजन हाेते थे। लाेगाें की शिकायत पर मंत्री कृष्णा गौर ने इस मामले में भेल प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही है।

भेल युवा संगम समिति के बैनर तले साेमवार काे लाेग पूर्व पार्षद केवल मिश्रा के नेतृत्व में मंत्री कृष्णा गाैर के बंगले पर पहुंचे। केवल मिश्रा ने बताया कि पिछले 10 साल से मैदान पर सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। वहीं, क्रिकेट, कबड्डी, वालीबॉल टूर्नामेंट भी होते हैं। पहले मैदान उबड़-खाबड़ था, जिसे लोगों ने मिलकर 300-400 ट्रक मिट्‌टी डालकर समतल किया। जिसके बाद अब इस मैदान काे भेल ने बाउंड्रीवॉल बनाकर लीज पर दे दिया है। जिसका विरोध रहवासी लगातार कर रहे हैं। मंत्री से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताई गईं। मंत्री गौर ने रहवासियों को आश्वासन दिया कि वे भेल प्रशासन से बात करेंगी। वहीं रहवासियों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो वो उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इधर मंत्री गौर के बंगले का घेराव किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। बंगले के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। ताकि, कोई किसी प्रकार का हंगामा न कर सके।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top