RAJASTHAN

विद्युत स्मार्ट मीटर का जताया विरोध, प्रदर्शन व घेराव

jodhpur

जोधपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में विद्युत विभाग की ओर से इन दिनों घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम शुरू किया गया है। इसके विरोध में सोमवार को बनाड़ क्षेत्र के नांदड़ी विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।

नान्दड़ी विकास समिति रमजानजी का हत्था के अध्यक्ष राज बहादुर सिंह ने बताया कि जोधपुर ने बताया कि गत माह नांदडी में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं जिससे क्षेत्र वासियों का बिल 3 से 4 गुना ज्यादा आ रहा है इस कारण क्षेत्र वासियों में अत्यधिक आक्रोश व्याप्त है। यह स्मार्ट मीटर बिजली कटौती के बाद भी रीडिंग ले रहा है। इसको लेकर लोगों ने डिस्कॉम अधिकारियों का घेराव कर अपने घरों में लगाए गए स्मार्ट मीटर को हटाने की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।

डिस्कॉम के अधिकारियों ने समझाइश की। लोगों का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने की वजह से उनके घरों का बिजली बिल दो हजार से तीन हजार रुपए तक बढ़ गया है, जिसे भर पाना मध्य वर्ग के परिवार के लिए असंभव है। बनाड़ के नांदड़ी इलाकों में जिस घर का बिल दो या तीन हजार था, उसका बिल डबल से भी ज्यादा आ रहा है। वहीं विद्युत विभाग के एक्सईएन जयपाल सिंह ने बताया कि स्मार्ट मीटर लैब से टेस्ट होकर आते है इसलिए प्रारंभिक तौर पर गलत रीडिंग की गुंजाइश नहीं है। इस मामले को लेकर स्थानीय कॉलोनी के लोगों को साथ में लेकर डिस्कॉम के इंजीनियर की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। ये कमेटी मीटर में बिल ज्यादा आने की शिकायतों वाले उपभोक्ताओं के मीटर की जांच करेगी, जिसमें यदि किसी का बिल गलत आया है तो उसे सुधारा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top