
जींद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे के मेन बाजार में निकासी नहीं होने के कारण दुकानों के आगे बरसाती पानी भर जाता है। सोमवार को सुबह से ही तेज बरसात हुई तो सड़क पर लगभग दो फीट तक बरसाती पानी भर गया। इसके अलावा दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। दुकानदार नरेंद्र, अमित, सुरेश, धर्मबीर आदि ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत भी दी गई लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। दुकानदारों की मांग है कि बरसाती पानी की निकासी का समाधान जल्द से जल्द किया जाए ताकि उन्हें हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
दुकानदार धर्मबीर ने बताया कि निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण दुकानों में पानी घुस रहा है। कई बार इसकी शिकायत भी दी लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। 19 जुलाई को नंदगढ़ गांव में प्रदेश के सीएम नायब सैनी व दिल्ली की सीएम रेखा पहुंच रही हैं। अगर जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो दुकानदार दुकानों को बंद कर सीएम को चाबी सौंप देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
