आरोपी बैंक खाते खरीदकर ठगी करने वाले गिरोह को देता था कमीशन पर
हिसार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 49.64 लाख की ठगी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के हरदा जिले के गांव खिरकिया निवासी मोहम्मद आसिफ सक्ला के रूप में हुई है, जिसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।एएसआई नरेंद्र सिंह ने साेमवार काे बताया कि आरोपी मोहम्मद आसिफ सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों से संपर्क कर उनके बैंक खातों को खरीदता था और उन्हें आगे ठगी करने वाले गिरोह को उपलब्ध कराता था। इसके बदले में वह खातों में आने वाले लेन-देन पर दो से तीन प्रतिशत कमीशन लिया करता था। इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में 4 जून 2024 को एनसीसीआरपी पोर्टल के माध्यम से हिसार साइबर थाना में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर शेयर मार्केट ट्रेडिंग से संबंधित एक रील देखी थी। इसके बाद वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हुआ और मास्टर ट्रस्ट नामक एक मोबाइल ऐप डाउनलोड किया। ऐप पर पहले से कई लोग सक्रिय थे। शिकायतकर्ता ने एक अप्रैल 2024 को 50 हजार रुपये से ट्रेडिंग शुरू की। ऐप पर उसे लगातार पांच प्रतिशत लाभ दिखाया गया, जिससे प्रभावित होकर उसने विभिन्न तारीखों में कई ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 49 लाख 64 हजार जमा करवा दिए। जब उसने ऐप में दिख रही राशि को निकालने की कोशिश की, तो पैसा नहीं निकला और तब उसे ठगी का एहसास हुआ।शिकायत के आधार पर हिसार साइबर थाना में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। अब तक इस मामले में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आसिफ सक्ला से पूछताछ जारी है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
