BUSINESS

(अपडेट) सीडर टेक्सटाइल ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट

सीडर टेक्सटाइल की कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयरों में आई और गिरावट

नई दिल्ली, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । यार्न बनाने वाली कंपनी सीडर टेक्सटाइल के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार गिरावट के साथ एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को काफी निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 140 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 119 रुपये के स्तर पर हुई। कमजोर लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर में और गिरावट आ गई। दोपहर 12 बजे के बाद कंपनी के शेयर 26.95 रुपये के नुकसान के साथ 113.05 रुपये के लोअर सर्किट लेवल तक आ गए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 19.25 प्रतिशत का नुकसान हो गया।

सीडर टेक्सटाइल का 60.90 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 से 2 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। क्लोजिंग के बाद 3 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट किया गया था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 12.26 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 37.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 5.04 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 9.73 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी मशीनरी का नवीनीकरण करने, सोलर पावर का इंस्टॉलेशन करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत मामूली उतार चढ़ाव के बावजूद मजबूत बनी हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 220 करोड़ की आय हुई थी। हालांकि, इसके अगले वित्त वर्ष 2023-24 में इसकी आय घट कर 191 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 11.05 करोड़ रुपये का रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top