Uttar Pradesh

पीली नदी के जीर्णोद्धार के लिए जिलाधिकारी जौनपुर की सराहना, विशेषाधिकार समिति ने दिए अहम निर्देश

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति

वाराणसी, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति ने सोमवार को वाराणसी में मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान जौनपुर जिले में पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्यों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। यह बैठक समिति के सभापति डॉ. जयपाल सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें मंडल के चारों जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

समिति ने बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण, दिव्यांगजन, विद्युत, स्वास्थ्य सहित कई विभागों से संबंधित 17 बिंदुओं पर जानकारी मांगी। इस दौरान जौनपुर में जिलाधिकारी द्वारा कराए गए पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य को विशेष रूप से उल्लेखनीय बताया गया । समिति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समयबद्ध उत्तर दें, उनके मोबाइल नंबर फीड रखें और शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी विभागों को जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में विद्युत विभाग की रिवैम्प योजना, विद्युतीकरण के वार्षिक लक्ष्य, किसानों को सिंचाई हेतु बिजली कनेक्शन देने की प्रगति, राजस्व वसूली, आबकारी लाइसेंस शुल्क, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के प्रयास, अवैध शराब की बिक्री पर रोक आदि बिंदुओं की भी समीक्षा की गई। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि शेष बचे मार्गों को एक माह के भीतर गड्ढा मुक्त किया जाए।

—कानून व्यवस्था और शिकायत निवारण

पुलिस विभाग से मंडल के चारों जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। समिति ने कहा कि सभी जिलों में शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया जाए और संबंधित अधिकारी उसकी नियमित मॉनीटरिंग करें। बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार, जिलाधिकारी चंदौली चंद्र मोहन गर्ग सहित मंडल के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top