

अमेठी, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत जगदीशपुर कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मनमाने तरीके से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों को एसडीएम अभिनव कनौजिया ने छापा मारकर कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है।
सोमवार को जगदीशपुर कस्बे में उस समय हड़कम्प मच गया जब स्वास्थ्य टीम मजिस्ट्रेट के साथ पहुंचकर कस्बे में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करने लगी। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मार कार्यवाही होते देखा पूरे कस्बे में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जगदीशपुर कस्बे के कोने-कोने में संचालित किया जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को बंद कर संचालक मौके से भाग निकले। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित नवीन अल्ट्रासाउंड सेंटर जसीम श्रीराम और मैक्स अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचकर एसडीएम ने छापा मारा। इस दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर तमाम अनियमितताएं देखने को मिली। जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर उपरोक्त चारों अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया गया। इस मौके पर जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
मुसाफिरखाना के उप जिलाधिकारी अभिनव कनौजिया ने बताया कि सूचना के आधार पर चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की गई है। जिनका नाम नवीन, जसीम, श्रीराम और मैक्स है। यह लोग बिना किसी डॉक्टर के अवैध रूप से संचालित कर रहे थे। इसके संबंध में लगातार मुझे सूचना मिल रही थी। जिसमें यह जानकारी मिल रही थी कि यह लोग बिना डॉक्टर के असिस्टेंट अथवा टेक्नीशियन के माध्यम से अल्ट्रासाउंड करते हैं। जिससे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे में जब आज मेरे द्वारा छापेमारी की गई तो यह लोग अपना सेंटर छोड़कर भागने लगे। इसके बाद मेरे द्वारा इन चारों सेंटरों को सील कर दिया गया है। आगे जांच होगी जांच के आधार पर जो भी कार्यवाही बनेगी सभी वैधानिक कार्यवाही इनके मालिकों के ऊपर की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
