Haryana

सोनीपत:बिजली-बीपीएल तेल व महंगाई पर किया लालटेन प्रदर्शन

सोनीपत: विरोध प्रदर्शन करते हुए बीपीएल कार्ड धारक

सोनीपत, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । महंगाई,

बिजली बिलों में बढ़ोतरी और बीपीएल कार्ड कटौती के खिलाफ जनआक्रोश उभर रहा है। सोमवार

को जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने जिला उपाधि कार्यालय के सामने लालटेन व एलईडी लाइट

लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर सरकार के जनविरोधी फैसलों का विरोध किया।

बड़वासनिया

ने नायक तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि चुनावों से

पहले भाजपा सरकार ने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया था, लेकिन वादा निभाने

की बजाय अब बिजली के बिलों में भारी वृद्धि कर दी गई है, जिससे आम जनता पर अतिरिक्त

आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार गरीब विरोधी नीतियों को

लागू कर रही है। बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं और सरसों के तेल के दाम में ₹60 प्रतिशत

की अचानक वृद्धि कर दी गई है, जिससे विपन्न परिवारों पर दोहरा संकट मंडरा रहा है।

उन्होंने

कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध प्रदेश में चरम पर हैं। किसान को फसल का मूल्य

नहीं मिल रहा और लूट-हत्या जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। संजय बड़वासनिया ने कहा कि रामराज्य

की बात करने वाली सरकार में कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है। प्रदर्शन

में ऋतुराज प्रधान, संदीप, प्रदीप, कुलदीप, राजवीर, योगेश, सतवीर, राजेंद्र, सुरेश,

अमित, सुमित आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top