हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन की ग्रामीण ब्रांच की बैठक का आयोजनहिसार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन की ग्रामीण ब्रांच की बैठक ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा की अध्यक्षता में कैमरी रोड स्थित यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा ने साेमवार काे सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि यूनियन कई बार कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवा चुकी है, इसके बावजूद अभी तक मांगों के समाधान को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इससे साबित होता है कि सरकार कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि यूनियन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को यूनियन का 24 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था, जिसमें एचकेआरएन कर्मचारियों को ठेकेदार के धीन की कार्य अवधि को जोडक़र वेतन देने, केंद्र के समान वेतन व भत्ते लागू करने, केंद्र के समान सेवानिवृति आयु लागू करना, तकनीकी पदों पद 2400 रुपए ग्रेड पे देना, ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर 30 लाख रुपए का मुआवजा देने सहित अनेक मांगों को शामिल किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन कमल किशोर, कोषाध्यक्ष सुनील भुक्कल व सचिव मनोज भांभू ने कर्मचारियों से 15 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास घेराव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। बैठक में सतपाल, लवि, नरेंद्र, सुनील, आजाद, साधु, मंदीप, राजेंद्र, हरचंद, रमेश, बबलू, कुलदीप, अनवर, रघुवीर व सतीश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
