Haryana

हिसार : क्षेत्र में बढ़ रही नशा तस्करी के खिलाफ जन आंदोलन करेगी बाबा हरसुखपुरी संस्था

प्रशासन नशा तस्करों पर लगाम लगाने में विफल, युवा हो रहे नशे के शिकारहिसार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाबा हरसुखपुरी नशा मुक्ति समिति क्षेत्र में बढ़ रही नशा तस्करी पर गहरी चिंताई जताई है। संस्था ने क्षेत्र में काला चिट्टा, स्मैक इत्यादि बेचने वालों के खिलाफ जन आंदोलन चलाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। इस संबंध में संस्था के सदस्यों की बैठक साेमवार काे सातरोड़ खुर्द में संस्था के प्रधान मनोज जाखड़ की अध्यक्षता में हुई। संस्था के प्रधान मनोज जाखड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था पिछले तीन वर्षों से नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। गत वर्ष में भी संस्था ने मयैड़ टोल व सातरोड़ में तीन महीने तक धरना जारी रखकर क्षेत्र को नशा मुक्त किया था, लेकिन अब फिर नशे की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समाज और क्षेत्र के लिए विनाशकारी है। नशे से न केवल युवाओं की जिंदगी तबाह हो रही है, बल्कि उनके परिजनों का जीवन भी दुश्वार हो जाता है। नशा मुक्त समाज बनाना हमारी संस्था का मुख्य ध्येय है और बाबा हरसुखपुरी संस्था तब तक आंदोलन करेगी जब तक क्षेत्र पूरी तरह से नशा मुक्त न हो जाए। संस्था के प्रैस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बताया कि अब फिर से नशा तस्करों ने क्षेत्र में अपने पैर पसार लिए हैं और समिति के सदस्यों को धमकियां मिलनी शुरू हो चुकी हैं। सभी सदस्यों की राय जानने के बाद 1 सितम्बर से नशा तस्करों के खिलाफ व नशे के आदि हो चुके युवाओं के सही मार्गदर्शन के लिए सातरोड़ क्षेत्र में अनिश्चितकालीन धरना चलाने का निर्णय लिया है। संस्था प्रधान ने इस मुहिम में सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर सुभाष, नरेश सैनी, हरदीप राणा इत्यादि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top