Uttar Pradesh

विद्यालय की दीवार गिरने से छात्र घायल, अभिभावकाें में नाराजगी

स्कूल की मुख्य गेट से सटी गिरी दीवार।

मीरजापुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अरंगी सरपती गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह मुख्य गेट से सटी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर कक्षा एक में पढ़ने वाला छह वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल छात्र काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक अरंगी सरपती गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दाे दिन पूर्व दिनेश सराेज ने अपने बेटे अंश कुमार (6) का दाखिला कराया था। सोमवार सुबह जैसे ही बेटा विद्यालय में प्रवेश कर रहा था तभी मुख्य गेट से सटी दीवार अचानक उसके ऊपर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुनकर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई।

घटना देख प्रधानाध्यापक संजय केशरी मौके पर पहुंचे और छात्र के परिजनों को सूचना देते हुए उसे पीएचसी सर्रोंई ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार अंश के सिर में गंभीर चोट आई है और उसका ऑपरेशन किया जा रहा है।

प्रधानाध्यापक ने घटना काे लेकर बताया कि पहले ही इस विषय में विद्यालय की प्रधान शर्मीला यादव को अवगत करा चुके थे। शिक्षामित्र विजय दुबे व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी ने बताया कि सौभाग्य था कि उस समय गेट के पास अन्य बच्चे मौजूद नहीं थे, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था।

इस हादसे काे लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्राें के अभिभावक रमेश सरोज, अनिल यादव, बृजेश व राजकुमार आदि ने बताया कि विद्यालय की पश्चिमी छोर की दीवार काफी समय से जर्जर है और कभी भी गिर सकती है, इसके बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई। स्थानीय लोगों ने विद्यालय की दीवार की तत्काल मरम्मत कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ——————–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top