Uttar Pradesh

लखनऊ में नौ जुलाई को जुटेंगे शराब उद्योग से जुड़े नामचीन चेहरे

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल

लखनऊ, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की ओर से इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इस इंवेस्टर्स समिट में शराब उद्योग से जुड़े देश के नामचीन चेहरे जुटने जा रहे हैं।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि शराब उद्योग में निवेश लाने के लिए नौ जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंवेस्टर्स समिट करने की तैयारी है। इस इंवेस्टर्स समिट में शराब उद्योग जगत के देशभर के उद्यमी दिखेगें। अल्होहल के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के भीतर चल रहे तमाम कार्यों को उद्यमियों को बताया जाएगा। इस आयोजन को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो गयी है। मंगलवार को सम्पूर्ण जानकारी साझा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top