BUSINESS

स्टॉक मार्केट में सिल्की ओवरसीज की मामूली बढ़त के साथ एंट्री, बिकवाली के दबाव में लगा लोअर सर्किट

सिल्की ओवरसीज की लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव में लगा लोअर सर्किट

नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिंक ब्लैंकेट्स, कंफर्टर्स और बेडशीट्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सिल्की ओवरसीज के शेयर आज मामूली बढ़त के साथ स्टॉक मार्केट में एंट्री करने में सफल हुए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 161 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 6.2 प्रतिशत लिस्टिंग गेन के साथ 171 रुपये के स्तर पर ही हुई। लिस्टिंग के तुंरत बाद बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण थोड़ी ही देर मे ये शेयर गिरकर 162.45 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया। इस तरह पहले दिन के कारोबार में लोअर सर्किट लगने के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक 0.90 प्रतिशत के फायदे में हैं।

सिल्की ओवरसीज का 30.68 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 से 2 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 169.93 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 10.10 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने नई स्टोरेज फैसिलिटी तैयार करने, पुराने कर्ज का भुगतान करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top