Uttrakhand

12 जुलाई तक कर सकते हैं केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन

केंद्रीय विद्यालय Bageshwar

बागेश्वर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यालय की ओर से रिक्त सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जुलाई तक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विद्यालय में कक्षा एक से 12 तक के लिए 219 सीटें रिक्त हैं। रिक्त सीटों पर प्रवेश लेने के इच्छूक अभ्यर्थी विद्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म फ्रप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेश फॉर्म भरकर संबंधित दस्तावेज के साथ 12 जुलाई को दोपहर एक बजे तक विद्यालय में जमा करने होंगे।

प्रवेश प्रक्रिया वर्ष 2025-26 प्रवेश नीति के आधार पर होगी। वर्तमान में एक से 12 तक की कक्षाओं में 480 के सापेक्ष 261 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि पूर्व में हुई प्रवेश प्रक्रिया में कुछ सीटें रिक्त रह गई थी। जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू को गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म और अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top