Assam

कछार में 14.34 किग्रा गांजा, 108 ग्राम हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार

कछार में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीर।
कछार में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीर।

कछार (असम), 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई को तेज करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

कछार के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि पहली कार्रवाई कछार जिले के काछुदराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिडारकुश पार्ट-IV गांव में की गई, जहां सनथॉय सिंघा नामक व्यक्ति के पास से 14.340 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामदगी स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई।

वहीं दूसरी कार्रवाई बरखोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाला छेरा टोलगेट, सिलचर-डिमा हासाओ रोड (एनएच-27) पर की गई। नियमित नाका चेकिंग के दौरान एएस- 02एआर 1545 नंबर की सफेद रंग की बलेनो गाड़ी को रोका गया, जिसमें चार लोग—तीन पुरुष और एक महिला—सवार थे। जिनकी पहचान इकरामुल इस्लाम (30), नजमुल उद्दीन (25), इस्माहिल (39) तथा लीलिमा खातून (36) के रूप में हुई है।

इनके कब्जे से 10 साबुनदानी में बंद सफेद-नारंगी रंग का पाउडर, जो हेरोइन होने का संदेह है, कुल 108 ग्राम बरामद किया गया। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच में यह हेरोइन पाई गई। जब्ती की प्रक्रिया स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में और वीडियोग्राफी के साथ पूरी की गई।

बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top