पानीपत, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में राष्ट्रीय राज मार्ग 44 स्थित चंडीगढ़- दिल्ली की तरफ कंटेनर दिल्ली-चंडीगढ़ लेन का डिवाइडर तोड़कर चंडीगढ़-दिल्ली लाइन में घुस गया। जिस कारण कंटेनर हरियाणा रोडवेज बस से जा टकराया । टक्कर के दौरान रोडवेज बस के पीछे से आ रही एक थार भी बस में जा घुसी। हादसे में रोडवेज बस चालक परिचालक और 15 यात्री घायल हो गए। दो सवारियाें की हालत गंभीर है। जिन्हें राहगीरों ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां वे उपचाराधीन है।
बहादुरगढ़ डिपो के बस चालक दिनेश ने बताया कि वह झज्जर जिले के गांव बापड़ोदा का रहने वाला है। वह परिचालक अमित के साथ रोडवेज बस लेकर चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। पानीपत में यमुना एन्क्लेव के सामने डिवाइडर तोड़कर गलत दिशा में एक कंटेनर आया और बस में टक्कर मार दी। बस में 15 सवारियां थीं जिनको चोटें आई है। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच बस में एक काली थार गाड़ी की भी टक्कर हो गई। हादसे में परिचालक अमित के पैर की हड्डी टूट गई।
सवारी हरविंद्र सिंह के मुंह में गंभीर चोट लगी। इसके अलावा एक अन्य सवारी का भी पैर टूट गया। बस चालक को घुटने में मामूली चोट चोट लगी। हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कंटेनर और बस को साइड में करवाकर यातायात को सुचारू कराया। आरोपी कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
