Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा काे बलिदान दिवस पर किया याद

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने विक्रम बत्रा काे बलिदान दिवस पर किया याद

भाेपाल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल युद्ध के नायक, भारत माता के अमर सपूत, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की आज (साेमवार को) पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 7 जुलाई 1999 को पालमपुर के वीर सिपाही कैप्टन विक्रम बत्रा ने वीरगति प्राप्त की थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर उनके अदम्य साहस को स्मरण को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, परमवीर चक्र से सम्मानित, कैप्टन विक्रम बत्रा जी के बलिदान दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कारगिल युद्ध के दौरान कैप्टन बत्रा ने अदम्य साहस, शौर्य व पराक्रम का परिचय देते हुए मातृभूमि के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा कर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनका जीवन युवाओं को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top