
मुरादाबाद, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर द्वारा रविवार को महानगर के सभी दस नगर मंडलों जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का उनका नारा आज भी राष्ट्रीय एकता का मजबूत आधार है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि डॉ. मुखर्जी को प्रखर राष्ट्रवादी, सिद्धांतों के प्रति अडिग और भारतीय एकता के सच्चे सूत्रधार के रूप में हमेशा याद किए जाते रहेंगे।
विभिन्न मंडलों में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
