WORLD

रूस और यूक्रेन के बीच सैकड़ों ड्रोन हमले, हवाई यातायात प्रभावित

मॉस्को/कीव, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । रूस और यूक्रेन के बीच रविवार को हुए भीषण ड्रोन हमलों ने दोनों देशों के हवाई यातायात को बुरी तरह बाधित कर दिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ जब कुछ दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था।

रूसी परिवहन मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेनी ड्रोन हमलों के कारण मॉस्को के शेरेमेटयेवो और सेंट पीटर्सबर्ग के पुल्कोवो जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सैकड़ों उड़ानें रद्द या विलंबित हो गईं। पश्चिम और मध्य रूस के कई अन्य हवाई अड्डे भी प्रभावित हुए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में यात्रियों की भीड़ और हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि बीती रात से जारी हमलों में उसने 120 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, जबकि रविवार शाम तक 39 और ड्रोन नष्ट किए गए। हालांकि, मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने ड्रोन अपने लक्ष्यों तक पहुंचे या कुल कितने लॉन्च किए गए थे।

बेलगोरोद क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमलों से दो नागरिक घायल हुए, जिसकी पुष्टि स्थानीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने की है।

दूसरी ओर, यूक्रेन के कीव और खारकीव शहरों में रूसी ड्रोन हमलों से तीन नागरिक घायल हो गए। मायकोलाइव बंदरगाह क्षेत्र में रूसी ‘शाहेद ड्रोन’ हमले से भंडारगृह और बिजली आपूर्ति प्रणाली को नुकसान पहुंचा। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

कॉस्ट्यंतिनिवका में एक रूसी ग्लाइड बम और ड्रोन हमले में चार नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ। एक दंपति की कार को निशाना बनाए जाने पर घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top