
सीकर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीकर शहर में मोहर्रम के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान रविवार को ईदगाह रोड पर हल्के विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल, हाईदोस खेलते समय कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद लाठी चलने की नौबत आ गई। वहीं कुछ शरारती तत्वों ने जुलूस में शामिल भीड़ पर बाल्टियां भी फेंकी। हालांकि मौके पर तैनात कोतवाली थानाधिकारी सुनील जांगिड़ और उनकी टीम ने समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया और किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना होने से टाल दी। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन से ज्यादा तलवारें और धारदार हथियार भी जब्त किए हैं।
जुलूस के मद्देनज़र सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। शहर में करीब 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। स्थानीय थानों की पुलिस टीम के साथ-साथ सादा वर्दी में भी जवानों को तैनात किया गया था। ड्रोन कैमरों से जुलूस की निगरानी की गई, जबकि वज्र वाहन शहर के मुख्य स्थानों पर पहले से ही मौजूद रहे। मोहर्रम के अवसर पर ताजिए जाट बाजार, ईदगाह चौराहा सहित कई स्थानों से होते हुए बड़े कब्रिस्तान तक ले जाए गए। इस दौरान कलाकारों ने पारंपरिक करतब दिखाए और मोचीवाड़ा इलाके में ताजियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक प्रबंधन भी सख्ती से किया गया। दोपहर 12 बजे से तापड़िया बगीची, स्टेशन रोड से शहर की ओर आने वाले चारपहिया वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई थी। दोपहिया वाहनों को भी भीड़ कम होने पर ही अंदर आने की अनुमति दी गई।
घटना के संबंध में कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि ईदगाह रोड पर कुछ युवकों द्वारा हुड़दंग किया गया, लेकिन मौके पर भीड़ को तुरंत हटाकर स्थिति सामान्य कर दी गई। एक युवक द्वारा बाल्टी फेंकने की पुष्टि भी की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
