Uttar Pradesh

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नारे को मोदी सरकार ने किया साकार: अभिलाषा गुप्ता

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता का छाया चित्र
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता का छाया चित्र

प्रयागराज,06 जुलाई (Udaipur Kiran) । महान देशभक्त श्रद्धेय श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नारे एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा, से प्रेरित होकर 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया है। यह बात रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज चौक मण्डल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा।

उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी जी के आदर्श, मूल्य व सिद्धांत हम सभी के लिए मार्गदर्शक व प्रेरणादायी हैं। इससे पूर्व प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज चौक मण्डल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर दीप प्रज्जवल किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य, पार्षद नीरज टंडन व ओमप्रकाश द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक अवधेश श्रीवास्तव एवं मण्डल पदाधिकारी , सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top