
फतेहपुर, 06जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जहानाबाद नगर के अमौली रोड स्थित वृंदावन गेस्ट हाउस में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विख्यात शिक्षाविद बैरिस्टर होने के साथ ही भारतीय राजनीतिज्ञ गए थे। उन्होंने भारतीय जन संघ की स्थापना की थी और वो जनसंघ के पहले अध्यक्ष बने। उन्होंने धारा 370 हटाने की पहल की थी लेकिन 1953 में जम्मू कश्मीर में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों से प्रेरणा लेकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक राजेंद्र पटेल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश एक विधान और एक निशान के लिए समाज में लड़ाई लड़ी और देश को एकता अखंडता संप्रभुता प्रदान करने के लिए उन्होंने भारतीय समाज में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रेरणा लेने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर, दीपक वर्मा, मनोज निषाद, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, मंडल महामंत्री देवेंद्र सिंह राठौड़, मंडल समन्वयक डॉक्टर ओमप्रकाश पाल, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शिंपू शिवहरे, शैलेंद्र गुप्ता, राजेश बाजपेई, राम सजीवन गौड़ रामकरण सिंह, राहुल सोनकर, राम सहारे गुप्ता, अरविंद निषाद, मूलचंद कुशवाहा, मालती वर्मा अभिलाष मौर्य आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
