Delhi

पुलिस ने दो सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपित को दबोचा

नई दिल्ली, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले की सेंधमारी निरोधक शाखा ने दो सौ से अधिक घंटे की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर एक चोर को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान हिमांशु उर्फ पोटा के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लाखों के गहने और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश पालम थाने का घोषित बदमाश है उसपर पहले से झपटमारी, चोरी और सेंधमारी के 20 मामले दर्ज हैं। बदमाश की गिरफ्तारी से पुलिस ने छह मामले सुलझाने का दावा किया है।

जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 19 जून को महावीर एन्क्लेव निवासी असलम अली ने अपने घर से सोने और चांदी के गहने की चोरी होने शिकायत की। निरीक्षक विवेक मंडोला के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की जांच में एक नकाबपोश चोर घर के पास घूमते देखा गया। 10 दिनों तक लगातार सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस बदमाश का पीछा करते हुए सागरपुर पहुंच गई।

जहां चोरों ने अपना नकाब हटाया। मुखबिरों के जरिए एक बदमाश की पहचान हिमांशु के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने शनिवार को बदमाश को महावीर एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक सोने की चेन, एक सोने की मांग टीका, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की जेंट्स रिंग, छह सोने की नथ, चार जोड़ी सोने की बालियां और तीन चोरी के मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हिमांशु 2018 में पिता की मौत के बाद पढ़ाई छोड़ दी। वह आठवीं तक पढ़ा है। गलत संगत में वह स्मैक पीने लगा। फिर लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top