
पूर्णिया, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
चार दिनों से लगातार सुर्खियों में छाए अवधेश मंडल बनाम रामबल्लभ मंडल प्रकरण का आखिरकार पटाक्षेप हो गया है। शनिवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल अपनी पत्नी पिंकी देवी के साथ भवानीपुर थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष सुनील कुमार को एक सुलहनामा आवेदन सौंपा।
आवेदन में रामबल्लभ मंडल ने स्वीकार किया कि वह अन्य लोगों के बहकावे और गलतफहमी के कारण पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज करा बैठा। उसने स्पष्ट रूप से कहा कि न तो अवधेश मंडल ने उसकी पिटाई की और न ही उसे जबरन रास्ते से उठाया गया। गुरुवार की संध्या को भी उसका अवधेश मंडल से कोई विवाद नहीं हुआ था। सुलहनामा में यह भी उल्लेख है कि दोनों के बीच पहले से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी।
रामबल्लभ मंडल की पत्नी पिंकी देवी ने भी अपने बयान में गुरुवार की घटना से इनकार करते हुए बताया कि वे दोनों भ्रमवश और दूसरे लोगों के उकसावे में आकर अवधेश मंडल पर झूठा मुकदमा दर्ज करा बैठे थे।
हालांकि, जब यह पूछा गया कि रामबल्लभ मंडल के सिर में चोट कैसे लगी, तो दोनों पति-पत्नी इस पर मौन साध गए, जिससे मामले में रहस्य बरकरार है।
रविवार को दोनों धमदाहा एसडीपीओ कार्यालय भी पहुंचे और वहां भी अपनी गलती स्वीकारते हुए सुलहनामा सौंपा।
इस बाबत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि की कि रामबल्लभ मंडल ने सुलहनामा का आवेदन दिया है, जिसे वरीय अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
