Uttar Pradesh

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर देगा धरना

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) मुरादाबाद की जनपदीय बैठक में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं।

मुरादाबाद, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की जनपदीय बैठक रविवार को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश संघर्ष समिति के सदस्य व वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ. सुनीत गिरि ने कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। सभा में शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को अविलंब निस्तारित करने के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक ने तथा संचालन जिला मंत्री पुष्पेश मिश्र ने किया।

बैठक में 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की भविष्य निधि खाते को 30 जून तक क्रियान्वित किया जाना था, लेकिन अभी तक भी नहीं हो पाने के कारण शिक्षकों में बहुत रोष व्याप्त है । अन्यथा की स्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही तदर्थ शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन व्यवस्था में शामिल करने, चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, समान कार्य के लिए समान वेतनमान की सुविधा, 62 वर्ष पर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्युटी देने तथा स्थानांतरण व्यवस्था को सुलभ बनाए जाने जैसी ज्वलंत समस्याओं पर वक्ताओं ने जोरदार ढंग से प्रस्ताव पारित करवाए। साथ ही एक अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापन पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन मिलने पर संगठन के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top